टीएमसी नेता शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में दक्षिण बंगाल दक्षिण बंगाल ADG सुप्रतिम सरकार ने TMC नेता शाहजहां की गिरफ्तारी पर कहा, "कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण हम गिरफ्तारी नहीं कर पा रहे थे... लेकिन जब कोर्ट ने स्पष्ट कह दिया कि शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है तो हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए कल रात मिनाखा से शाहजहां को गिरफ्तार किया, कुछ ही समय में हम उसे अदालत में पेश करेंगे... हम पर बाध्यता थी लेकिन ED पर कौन सी बाध्यता थी कि उन्होंने गिरफ्तारी नहीं की?"
ADG सुप्रतिम सरकार ने TMC नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कहा, "इस मामले में, शिकायत बिल्कुल भी धारा 354 से संबंधित नहीं थी." सुप्रतिम सरकार ने बताया कि, "7, 8 और 9 फरवरी के बाद कई मामले सामने आए हैं लेकिन 8 और 9 फरवरी के बाद से दर्ज हुए सभी मामले उन घटनाओं से संबंधित हैं जो 2 या 3 साल पहले हुई थीं और उनकी जांच करने, सबूत इकट्ठा करने, सबूतों को जांचने में समय लगता है, खासकर उन मामलों के संदर्भ में जो 2 साल पहले घटित हुए हों."
Sandeshkhali Case: शाहजहां शेख गिरफ्तार, 55 दिनों से फरार था संदेशखाली मामले का मुख्य आरोपी