Shaista Parveen: गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अब अतीक की पत्नी और गैंग की राजदार कही जाने वाली शाइस्ता परवीन की तलाश तेज हो गई है. इस बीच शाइस्ता के सरेंडर करने की भी चर्चा तेज हो गई है, जिसे देखते हुए प्रयागराज कोर्ट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
ये भी देखें: BJP में जाएंगे अजित पवार? सुप्रिया सुले का दावा-होनेवाला हैं 2 सियासी विस्फोट
वहीं, पुलिस 50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में सोमवार रात से जगह-जगह छापा मार रही है. खबर है कि चकिया में शाइस्ता के मायके में भी पुलिस ने छापा मारा, और डर के मारे शाइस्ता के रिश्तेदार घर खुला छोड़कर भाग गए. यूपी पुलिस ग्रेटर नोएडा से लेकर दिल्ली, मेरठ,कौशांबी और बंगाल में भी छापेमारी कर रही है. एक टीम मुंबई भी पहुंची है. बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद से शाइस्ता परवीन फरार है, वो अपने पति अतीक और बेटे असद के जनाजे में भी शामिल नहीं हुई थी.
ये भी देखें: देश को मिला एप्पल का पहला रिटेल स्टोर, उद्घाटन के बाद टिम कुक ने कहा- नमस्ते