Opposition Unity: लोकसभा 2024 में बीजेपी को हराने के मिशन के तहत बिहार के सीएम ऑपोजिशन को एकजुट करने में लगे हैं. इसी के तहत गुरुवार को उन्होंने NCP चीफ शरद पवार से मुलाकात की. बैठक के बाद दोनों नेताओं ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस दौरान शरद पवार ने कहा कि हमारी मुलाकात अच्छी रही, देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं. वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो, हम साथ मिलकर फैसला लेंगे और जो भी करेंगे देश के हित में होगा.
नीतीश कुमार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ दक्षिण मुंबई स्थित पवार के आवास पर गए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जो कर रही है, वह देश हित में नहीं है. इससे पहले कुमार ने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके बांद्रा स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की थी.
नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘जो भाजपा कर रही है वह देशहित में नहीं है।ऐसी स्थिति में अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए जो देश के लिए बेहतर होगा.’’उन्होंने कहा कि वह कई पार्टियां उनके संपर्क में हैं और अब मैं कह सकता हूं कि जो भी हो रहा है वह राष्ट्रहित में है. वहीं, पवार ने कहा कि यह चर्चा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के तहत है और ‘‘हम एकसाथ हैं और पार्टियों को समूह से जोड़ रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या पवार विपक्षी गठबंधन का प्रमुख चेहरा होंगे, नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘इससे ज्यादा सुखद कुछ नहीं होगा. नीतीश ने कहा कि उन्होंने पवार से कहा है कि उन्हें न केवल अपनी पार्टी के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए और अधिक जोश के साथ काम करना होगा.कुमार ने कहा कि जितने अधिक विपक्षी दल एक साथ आएंगे, देश हित में यह उतना ही अच्छा होगा.