NCP नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों की तारीफ की है. पुणे में ईद मिलन के कार्यक्रम में पवार ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि पाकिस्तान के आम लोग हमारे विरोधी नहीं हैं. जो लोग राजनीति करना चाहते हैं और सेना की मदद से सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं, वो ही संघर्ष और टकराव का पक्ष लेते हैं. शरद पवार बोले कि अधिकांश पाकिस्तानी लोग शांतिपूर्ण माहौल चाहते हैं.
ये भी देखें । Gyanvapi Masjid Case Judge: फैसला सुनाने वाले जज ने कहा- डर का माहौल बन गया है, मुझे सुरक्षा की चिंता
इस दौरान पवार ने पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) की भी तारीफ की. पवार बोले कि पाकिस्तान में जहां आपके और मेरे भाई हैं वहां एक युवा ने पीएम पद संभाला, देश को राह दिखाने की कोशिश की लेकिन उसे सत्ता से बाहर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि चाहे लाहौर हो या कराची, हम जहां भी गए हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पवार ने एक किस्सा सुनाया कि जब इंडियन क्रिकेट टीम कराची गई तो वहां नाश्ते के बाद एक रेस्टोरेंट मालिक ने पैसा लेने से मना कर दिया और कहा कि हम उनके मेहमान हैं.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
पवार बोले कि कोई भी धर्म नफरत नहीं सिखाता. कुछ लोग जाति और धर्म के नाम पर देश में नफरत फैला रहे हैं लेकिन हम नफरत और झगड़ा नहीं चाहते बल्कि विकास चाहते हैं. हमें महंगाई से राहत चाहिए और युवाओं को रोजगार. पवार ने इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की भी बात कही.