राष्ट्रपति चुनाव (President Election)को लेकर दिल्ली के कॉन्सिट्यूशन क्लब में शरद पवार(sharad pawar) की अध्यक्षता में 16 विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई. इस बैठक में विपक्ष में साझा उम्मीदवार के नाम पर सहमति बन गई. हालांकि विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. इस बैठक में शरद पवार(sharad pawar) का नाम आगे बढ़ाया गया लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता ने दो नाम सुझाए हैं. ये 2 नाम गोपाल कृष्ण गांधी(Gopalkrishna Gandhi) और फारूक अब्दुल्ला(Farooq Abdullah) हैं. वहीं अन्य की तरफ से एनके प्रेमचंद्रन का नाम सुझाया गया.
ये भी पढ़ें:Rahul Gandhi पर ईडी की कार्रवाई को Akhilesh Yadav ने बताया विपक्ष के लिए परीक्षा
विपक्ष की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में ममता बनर्जी ने कहा कि अगर शरद पवार खुद अपने नाम की हामी भर देंगे तो अच्छा रहेगा. वरना संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर विचार किया जाएगा. ममता ने आगे कहा कि आज की मीटिंग में महत्वपूर्ण चीज ये रही है कि सभी सीनियर नेता आए थे. महबूबा मुफ्ती और अखिलेश यादव पहली बार किसी संयुक्त बैठक में आए थे. इस बैठक में कांग्रेस, शिवसेना, डीएमके के नेता आए थे.
बाइट- 'ममता बनर्जी'
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
शरद पवार का कहना था कि वो सक्रिय राजनीति में बने रहना चाहते हैं. इसलिए वो विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर नहीं उतरना चाहते हैं. विपक्ष की बैठक(opposition meeting) में तय किया गया कि एक सप्ताह के अंदर इस मुद्दे पर एक और मीटिंग होगी. इसमें संयुक्त उम्मीदवार के नाम का चयन किया जा सकता है. विपक्षी दलों का साधने का काम ममता बनर्जी(mamata banerjee ) शरद पवार और मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपा गया है. हालांकि विपक्ष की बुधवार को हुई बैठक में आम आदमी पार्टी, बीजेडी, अकाली दल, तेलंगाना राष्ट्र समिति शामिल नहीं हुए. वहीं मोदी सरकार भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक्टिव हुई है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से संपर्क साधा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बातचीत शुरुआती है. सरकार प्रत्याशी को लेकर आम राय बनाने की कोशिश करेगी. बताया जा रहा है कि अब एनडीए की बैठक होगी जिसमें उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होगी, उसके बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी होगी. पीएम नरेंद्र मोदी के जर्मनी जाने से पहले एनडीए के उम्मीदवार के नाम का ऐलान होगा. राजनाथ ने विपक्ष की बैठक के बाद नीतीश कुमार और नवीन पटनायक से बात की. इसके बाद शरद पवार और मायावती को भी फोन घुमाया. बता दें कि 18 जुलाई को देश में राष्ट्रपति चुनाव होना है.