महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज हो गई है. दरअसल, महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसका ऐलान खुद शरद पवार ने मंगलवार को मुंबई में किया. गौरतलब है कि अजीत पवार की सुगबुगाहट के बीच शरद पवार ने यह फैसला लिया है.
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार मंगलवार को अपनी आत्मकथा का विमोचन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बड़ा सियासी दाव खेलते हुए एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. हालांकि उनके इस फैसले के बाद वहां मौजूद दर्शकों और उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की.