Sharad Yadav Death: वरिष्ठ समाजवादी नेता और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram, Madhya Pradesh) जिले के उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया. शरद यादव का अंतिम संस्कार शाम करीब पांच बजे उनके पुत्र शांतनु बुंदेला और पुत्री सुभाषिनी (Subhashini) ने उनके पैतृक गांव अंखमऊ में किया.
Sharad Yadav Profile: समाजवाद के पुरोधा थे शरद यादव... जानिए कैसा रहा सियासी सफर
बता दें इससे पहले दिन में शरद यादव का पार्थिव शरीर चार्टर्ड विमान से दिल्ली से भोपाल पहुंचा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Congress leader Digvijay Singh) और अन्य ने यहां पुष्पांजलि अर्पित की. दरअसल शरद यादव का गुरुवार को 75 साल की उम्र में गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था.