कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress Leader Shashi Tharoor) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ की है. थरूर ने उन्हें एक डायनैमिक व्यक्ति बताया है. थरूर ने Jaipur Literature Festival (जेएलएफ) में कहा कि पीएम ने बहुत कुछ ऐसा किया है जो राजनीतिक नजरिए से काफी कम दिखाई देता है. थरूर ने 4 राज्यों में बीजेपी की जीत का श्रेय भी मोदी को ही दिया. थरूर ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी जबर्दस्त जोश और गतिशीलता वाले व्यक्ति हैं. उनमें कुछ चीजें हैं, जो बेहद प्रभावशाली हैं, खासकर राजनीतिक तौर पर.
तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा कि एक दिन वोटर, बीजेपी को चौंका देंगे. लेकिन आज लोगों ने उन्हें वह दिया है. जो वे चाहते थे. PM की तारीफ के बाद, थरूर ने उनकी आलोचना भी की और कहा कि "उन्होंने समाज में ऐसी ताकतों को उतारा है, जो हमारे देश को सांप्रदायिक और धार्मिक आधार पर बांट रही है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है".
यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections 2022) में अपनी पार्टी कांग्रेस के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि प्रियंका ने खूब मेहनत की, पार्टी के लिए उल्लेखनीय और ऊर्जावान प्रचार किया, मुझे नहीं लगता कि किसी एक शख्स के प्रचार के आधार पर कांग्रेस को दोष दिया जा सकता है.
जानें- Shashi Tharoor ने पीएम मोदी को बताया चतुर राजनेता, कहा: गांधी-पटेल से अलग बनाई पहचान