Shashi Tharoor Viral Photo: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा के साथ तस्वीर वायरल होने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि ये निम्न स्तर की राजनीति को बताता है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शशि थरूर ने कहा, 'मेरा जीवन लोगों को समर्पित है. इस तरह के ट्रोल सस्ती राजनीति का हिस्सा हैं. मेरी राय में यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं है.'
सांसद शशि थरूर ने कहा कि, 'मैं महुआ मोइत्रा को बच्ची जैसा मानता हूं. उनकी बर्थडे पार्टी थी, जिसमें मेरी बहन समेत 15 लोगों ने शिरकत की थी. पूरी तस्वीर दिखाने के बजाय ट्रोलर्स काट-छांटकर इस तस्वीर को फैला रहे हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है.'
इसे भी पढ़ें- Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा मामले में TMC की प्रतिक्रिया, डेरेक ओ ब्रायन ने बताया क्या फैसला लेगी पार्टी
बता दें कि 15 अक्टूबर को मोइत्रा ने एक्स पर पोस्ट में कहा था, 'मुझे मेरे ऊपर सफेद ब्लाउज के मुकाबले हरे रंग की पोशाक ज्यादा अच्छी लगती है. क्रॉप करने की जहमत क्यों उठानी है- डिनर में बाकी लोगों को भी दिखाओ. बंगाल की महिलाएं जीवन जीती हैं, झूठ नहीं.'