India Bangladesh Relation: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (sheikh hasina) ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) से मुलाकात की. इस बैठक में कई अहम समझौतों पर मुहर लगी. इसके अलावा वाटर मैनेजमेंट, रेलवे, साइंस और टेक्नोलॉजी (Water Management, Railways, Science and Technology) से जुड़े क्षेत्र में भी कई समझौते किए गए. इस महत्वपूर्ण बैठकों में दोनों के बीच आंतकवाद (terrorism) पर भी चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकवाद पर भी चर्चा की है. यह जरूरी है कि हम एक साथ उन ताकतों का सामना करें जो हमारे खिलाफ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा साझेदार है और हमारा बड़ा व्यापारिक पार्टनर (business partner) है. हमारे घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंधों (close cultural ties) में भी निरंतर वृद्धि हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने आईटी, अंतरिक्ष और न्यूक्लियर एनर्जी (IT, Space and Nuclear Energy) जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया है, जो हमारी युवा पीढ़ियों के लिए रूचि रखते हैं.
यह भी पढ़ें: INS Vikrant: भारतीय नेवी के बेड़े में शामिल हुआ INS विक्रांत, PM मोदी बोले - स्वदेशी सामर्थ्य का प्रतीक
वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत (self reliant india) की दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों के मुद्दों, गरीबी हटाओ और इकॉनमी को डेवलप करना है. शेख हसीना ने कहा कि भारत और बांग्लादेश एक साथ काम करते हैं ताकि पूरे साऊथ एशिया में लोग बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें.