महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) के भीतर छिड़ा संग्राम दिल्ली तक पहुंच गया है. पार्टी के लोकसभा सांसदों में भी बगावत की सुगबुगाहट के बीच पूर्व CM उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना ने लोकसभा में पार्टी का चीफ व्हिप (Chief Whip) बदल दिया. सांसद भावना गवली (Bhavana Gawali) की जगह राजन विचारे (Rajan Vichare) को पार्टी का नया चीफ व्हिप बनाया गया. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने यह जानकारी दी.
राउत ने संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपको सूचित किया जाता है कि शिवसेना संसदीय दल ने राजन विचारे, सांसद (लोकसभा) को भावना गवली, सांसद (लोकसभा) की जगह लोकसभा में तत्काल प्रभाव से मुख्य सचेतक नामित किया है.’’ राउत शिवसेना संसदीय दल के नेता हैं.
गवली महाराष्ट्र में यवतमाल-वाशिम लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. वह शिवसेना के ऐसे सांसदों में से एक हैं जिन्होंने सुझाव दिया था कि एकनाथ शिंदे की लीडरशिप में विद्रोह के बीच शिवसेना को फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
12 सांसद कर सकते हैं शिवसेना से बगावत
भावना गवली के सुझाव के बाद से ही चर्चा तेज हो गई थी कि शिवसेना के 12 सांसद एकनाथ शिंदे गुट के साथ जा सकते हैं. इस धड़े में सबसे आगे भावना गवली का ही नाम बताया जा रहा है. इसी वजह से पार्टी ने उन्हें चीफ व्हिप के पद से हटाने का फैसला किया.
राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका
शिवसेना सांसदों के रवैये से साफ है कि राष्ट्रपति चुनाव में अगर पार्टी ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन किया तो बगावत का असर साफ दिखाई दे सकता है. पार्टी के 16 सांसदों में से 12 द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो शिवसेना के लिए यह दोहरे झटके की तरह होगा.