Shiv Sena Symbol Row: पार्टी को लेकर शिंदे गुट के साथ जारी जंग में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Forme CM Uddhav Thackeray) को लगातार मयूसी हाथ लग रही है. पहले पार्टी का चुनाव चिन्ह सीएम शिंदे गुट (CM Eknath Shinde) को मिला, फिर शिंदे गुट ने विधानसभा में मौजूद पार्टी दफ्तर पर अधिकारिक कब्जा किया और अब संसद भवन में मौजूद शिवसेना दफ्तर भी शिंदे गुट के नाम हो गया है.
संसद में शिवसेना का दफ्तर अब शिंदे गुट को मिला
चुनाव आयोग के फैसले के मद्देनजर, संसद में शिवसेना का दफ्तर अब शिंदे गुट को मिल गया है. अब इस दफ्तर पर उद्धव गुट का कोई अधिकार नहीं होगा. संसद में शिवसेना के दफ्तर पर एकनाथ शिंदे गुट ने अपना दावा किया था.