MP News: मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को वोट देने के बाद एक मुस्लिम महिला को उसके ससुराल वालों ने पीट दिया. इसके बाद शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सरकारी आवास पर समीना बी से मुलाकात की. शिवराज ने महिला और उसके बच्चों को सुरक्षा का आश्वासन दिया. समीना बी ने बताया कि चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने पर उनके देवर ने उन पर हमला किया था.
समीना बी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ईमानदारी में विश्वास का हवाला देते हुए बीजेपी के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की.
शिवराज ने एक्स पर लिखा, ''मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है. इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी. मेरी बहन, तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है.''
Article 370 verdict: अनुच्छेद 370 पर SC का फैसला देशहित के खिलाफ होने की आशंका- महबूबा मुफ्ती