शिवसेना को लेकर उद्धव गुट और शिंदे गुट की लड़ाई में पूर्व सीएम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है.
उधर, शिंदे गुट के नेताओं ने विधानसभा स्पीकर से मुलाकात कर विधानसभा में मौजूद शिवसेना दफ्तर को उन्होंने सौंपे जानी की बात कही है.
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने शिवसेना के असली चुनाव चिन्ह तीर-धनुष को भी शिंदे गुट को देने का फैसला सुनाया था.