Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर मिस्ट्री की पूरी हिस्ट्री निकालने में जुटी दिल्ली पुलिस को अब इस केस से जुड़ा एक गवाह मिला है. जिसने आफताब (Aftab Ameen) और श्रद्धा (Shraddha) के फ्लैट में प्लंबर का काम किया था. एबीपी न्यूज़ से हुई बातचीत में गवाह (Witness) के तौर पर सामने आए प्लंबर राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने बताया कि उसने श्रद्धा और आफताब को साथ देखा था, जब वो शिफ्ट हुए थे. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने श्रद्धा को आफताब के साथ देखने की बात कबूली हो, इसलिए ये इस केस के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder: शातिर आफताब ने पुलिस को उलझाया...ना हत्या में इस्तेमाल हथियार मिला और ना श्रद्धा का फोन
राजेश ने बताया कि वो इस घर में पानी की समस्या का काम देखते थे. जब श्रद्धा और आफताब भी शिफ्ट हुए तो भी उन्होंने ही समझाया था कि पानी कहां से चलेगा, मोटर का बटन कहां है. प्लंबर ने बताया कि कुछ समय बाद मकान मालिक का फोन भी आया और उन्होंने कहा कि मोटर चेक करो पानी क्यों नही आ रहा, किरायेदार परेशान हैं...तो उसने ही मोटर ठीक किया था.
प्लंबर ने आगे बताया कि शिफ्ट होने पर श्रद्धा दिखी थी, लेकिन उसके बाद उसे कभी नहीं देखा. जबकि, आरोपी आफताब खाने का पैकेट लेने नीचे आता था. एक बार डिलीवरी बॉय ने पूछा कि आफताब कौन है तो ये नीचे आया. तब मुझे पता चला इसका नाम आफताब है.