श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक आफताब (aftab poonawalla) पुलिस को गुमराह कर रहा है और रोज अलग-अलग मांग कर रहा है. जेल प्रशासन के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब ने अंग्रेजी भाषा की किबातें पढ़ने के लिए मांगी हैं.(Aftab Poonawalla demands for novels, literature books in his cell)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेल प्रशासन जल्द आफताब को अंग्रेजी नोबेल मुहैया कराएगा, लेकिन उसे सिर्फ ऐसी किताबें पढ़ने के लिए दी जाएंगी, जिससे वो किसी दूसरे और खुद को नुकसान ना पहुंचा सके. सूत्रों के मुताबिक आफताब को 'द ग्रेट रेलवे बाजार' (The great railway bazaar) नाम की नॉवेल पढ़ने के लिए दी जाएगी.
यहां भी क्लिक करें: UP News: पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर फेंका सब्जीवाले का तराजू, उठाने गया तो तबाह हो गई जिंदगी