Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी (delhi police filed charge sheet) है. पुलिस ने 6 हजार 629 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. कोर्ट में आरोपी आफताब (aftab poonawalla) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था. आजतक की खबर के मुताबिक उस चार्जशीट में आरोपी आफताब पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. बड़ी बात ये है कि उस चार्जशीट को आफताब खुद अपने वकील को नहीं दिखाना चाहता है. उसने वकील को बदलने की बात कर दी है. अभी के लिए आफताब की न्यायिक हिरासत 7 फरवरी तक बढ़ा दी गई है.
खबर है कि कि चार्जशीट को 100 से ज्यादा गवाहों के अलावा फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों (forensic and electronic evidence) को आधार पर बनाया गया है. छतरपुर के जंगलों से मिली हड्डियां की DNA रिपोर्ट को चार्टशीट में शामिल किया गया है.