श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में रोज एक के बाद एक नई कहानियां निकल के सामने आ रही है.और अभी तक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इस केस में पूरी तरह सुलझाने में नाकाम रही है.
श्रद्धा मर्डर केस का इकलौता मुल्जिम आफताब दिल्ली पुलिस के शिकंजे में है. पुलिस रोज़ाना उससे पूछताछ भी कर रही है. लेकिन आफताब के तमाम कबूलनामे के बावजूद भी पुलिस के लिए इस केस में सबूत जुटाना काफी मुश्किल हो रहा है.
ये भी देखें: 19 साल की मॉडल के साथ गैंगरेप, एक महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार
आफताब ने बताया कि वो श्रद्धा को मारना नहीं चाहता था पर श्रद्धा उसके ऊपर चिल्लाए जा रही थी. जिस बात को देखकर उसे अचानक श्रद्धा पर गुस्सा आ गया और गांजे के नशे में उसने श्रद्धा का गला इतनी तेज दबाया कि उसकी सांस बंद हो गई. इसके बाद आफताब खुद को कानून की गिरफ्त से बचाने के लिए हर मुमकिन पैंतरा अपना रहा है.लेकिन उसकी साजिश का हर राज खुलता जा रहा है. इसका एक और सबूत सामने आया है. आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या के बाद खाने का ऑन लाइन ऑर्डर किया और खुद के साथ साथ उसने श्रद्धा के लिए भी ऑर्डर किया. हत्या का किसी को अंदाजा न हो इसके लिए वो ऐसे ऑर्डर काफी समय तक करता रहा.
ये भी देखें: चमोली में टाटा सूमो खाई में गिरी, अब तक 12 लोगों की मौत, 3 घायल
श्रद्धा दुनिया में नहीं रही. लेकिन वो खाने के ऑर्डर दोनों के लिए करता था ताकि पुलिस की आंखों में धूल झोंक सके. अगर देखा जाए तो अभी तक आफताब दिल्ली पुलिस के साथ आंखमिचौली का खेल खेल रहा है और इसलिए दिल्ली पुलिस की चुनौती बढ़ गई है. दिल्ली पुलिस महौरली-छतरपुर और गुरुग्राम के जंगल और आफताब के घर की खाक छान रही है. पुलिस की पूरी उम्मीद अब घर से मिले खून के निशान पर टिकी है, पुलिस सूत्रों की मानें तो आफताब के घर की तलाशी के दौरान किचन में गैस सिलिंडर रखने वाली जगह खून के निशान नजर आए. इसके अलावा अब तक की छानबीन में पुलिस को ना तो घर के किसी दूसरे हिस्से में और ना ही फ्रिज में खून का कोई धब्बा या कोई ऐसी दूसरी चीज मिली जिससे इस पूरे केस में कोई मर्डर का एंगल निकाला जा सके. क्योंकि इन पांच से छह महीनों में आफताब बार-बार पूरे मकान की सफाई करता रहा.जहां पर उसने श्रद्धा की हत्या की या फिर लाश के टुकडे किए.