Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आफताब(Aaftab) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने आरोपी आफताब की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री(Internet Search History) के बारे में जानकारी दी है. उसने बताया कि आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर (live-in partner) की हत्या करने के बाद जॉनी डेप-एम्बर हर्ड मानहानि मुकदमे का ट्रायल (Johnny Depp-Amber Heard defamation trial) 100 घंटे से अधिक लाइव(Live) देखा था.
ये भी पढ़ें-UPSC Main Result 2022 Out: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, इस Direct Link से करें चेक
आफताब ने मुकदमे के हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी और इससे कानून के तमाम दांव पेंच के बारे में अपनी समझ को बढ़ाया. उसने यह भी समझने की कोशिश की कैसे मशहूर हस्तियों के व्यवहार ने जांच को प्रभावित किया था. उसने इंटरनेट का भरपूर इस्तेमाल किया, जिसका इस्तेमाल जांच के दौरान दिल्ली-मुंबई पुलिस को भ्रमित करने के लिए किया जा सकता था.
बता दें कि इस मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी करवाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: आफताब की चुनाव में दिलचस्पी, पुलिसकर्मियों से पूछा- किसकी बन रही है सरकार?