Shraddha Murder Case: दिल्ली (Delhi) के श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब (Aftab) की दिलचप्पी भी गुजरात और एमसीडी चुनाव में है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद आफताब ने सेल के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों से गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के बारे में पूछा. उसने उनसे पूछा कि दिल्ली और गुजरात में कौन जीत रहा है, किसकी सरकार बन रही है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Exit polls: गुजरात में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार, जानें कौन बनेगी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी?
वोटिंग खत्म होने के साथ मतदान की प्रक्रिया पूरी
बता दें कि सोमवार को गुजरात में दूसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म होने के साथ मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई. अब 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आएंगे. वहीं दिल्ली MCD चुनाव के नतीजे 7 सितंबर को आने वाले हैं.बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली पुलिस जब आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एफएसएल लेकर पहुंची थी, इस दौरान उसकी वैन पर हमला हुआ था.
ये भी पढ़ें: Viral Video: संसद में महिला सांसद की विपक्षी दल के MP ने की पिटाई, देखें हंगामे का वीडियो