Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में अब आरोपी आफताब अमीन (Aftab Ameen) के खिलाफ एक और अहम सबूत (Evidence) मिलने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि आफताब के फ्लैट में लगी टाइल्स से ये सबूत CFSL यानी सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के हाथ लगे हैं. इससे पहले FSL यानी फॉरेंसिंक साइंस लेबोरेट्री को भी फ्लैट के किचन से सबूत के तौर पर खून के कुछ धब्बे (Blood Stain) मिले थे, और अब ज्यादा तकनीक से लैस CFSL को टाइल्स के बीच मौजूद गैप से अहम सबूत हाथ लगे हैं, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है और पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट (Report) आने में लगभग 2 हफ्ते का वक्त लगेगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Double Murder: पहले कपल पर फेंका फेवीक्विक फिर की हत्या, तांत्रिक ने बयां की खौफनाक दास्तां
साथ ही आफताब के घर से कुछ अहम बायोलॉजिकल सबूत भी बरामद किये गए हैं. इसमें कुछ कॉम्ब और उसमें लिपटे बाल मिले हैं, और टूथब्रश भी बरामद किया गया है, जिसके अगर श्रद्धा ने इस्तेमाल किया होगा तो उसका स्लाइव मौजूद होगा. लेकिन, अभी फोरेंसिक जांच के बाद ही कुछ तय हो पाएगा कि बरामद बाल या टूथब्रश श्रद्धा के हैं या किसी और के.
वहीं, श्रद्धा-आफताब के एक कॉमन फ्रेंड के ड्रग्स बेचने की बात भी सामने आई है. जिसके बाद जांच की जा रही है क्या आफताब या श्रद्धा का भी ड्रग्स से कोई लेना-देना था या नहीं. इसके अलावा पुलिस की एक टीम मुंबई में छानबीन में जुटी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस मामले में 11 लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है.