Shraddha murder case: दिल्ली पुलिस (Delhi police) लव और लिव-इन से लड़ाई और लाश में तब्दील हुए श्रद्धा हत्याकांड के अनसुलझे पहलुओं को सुलझाने में जुटी है. इसी कड़ी में मुंबई में भी इस केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम शहर के एक फाइव स्टार होटल (Five star hotel) में काम करनेवाले स्टाफ से पूछताछ करनेवाली है, जहां आफताब एक ट्रेनी शेफ (Trainee Chef) के तौर पर काम करता था. दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी आफताब के बारे में कर्मचारियों (Staff) से पूछताछ करेंगे. जबकि एक टीम पालघर के वसई में जांच कर रही है. बता दें कि "हंग्री छोकरो" के नाम से आफताब इंस्टाग्राम पर एक फूड ब्लाग भी चलाता है और उसने मुंबई से ही होटल मैनेजमेंट में एक कोर्स किया है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election: हार के डर से मोदी-शाह कर रहे हैं हर हफ्ते दौरा, हमें इसकी जरूरत नहीं- गहलोत
दरअसल, पुलिस आफताब और श्रद्धा को जानने वाले विभिन्न लोगों के बयान दर्ज कर रही है, जिसमें मुंबई के उस हाउसिंग सोसाइटी का सचिव भी शामिल है, जहां आफताब अपने परिवार के साथ रहता था और श्रद्धा के वर्क मैनेजर का भी नाम है, जिन्हें उसने खुद अपने साथ हुए मारपीट के बारे में चैट पर बताया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की टीम ने रविवार को पालघर जिले के वसई इलाके की यूनिक पार्क हाउसिंग सोसाइटी के सचिव अब्दुल्ला खान का एक घंटे से अधिक समय तक बयान दर्ज किया.खान ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि आफताब के परिवार ने करीब 20 दिन पहले अपना घर खाली कर दिया था और उसे किराए पर दे दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी आफताब श्रद्धा के साथ मुंबई के विभिन्न इलाकों में केनी अपार्टमेंट, रीगल अपार्टमेंट और व्हाइट हिल्स अपार्टमेंट में रहा था.
श्रद्धा मर्डर केस की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम शुक्रवार से महाराष्ट्र में डेरा डाले हुए है, और मामले में हर उस शख्स से बातचीत कर सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है, जो श्रद्धा-आफताब को जानते थे. इससे पहले शनिवार को पुलिस टीम ने श्रद्धा की दोस्त शिवानी म्हात्रे और श्रद्धा के पूर्व मैनेजर करण बेहरी के बयान दर्ज किए थे. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस सबूत के तौर पर शिवानी म्हात्रे और करण बेहरी के व्हाट्सएप चैट का भी इस्तेमाल करेगी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 6 लोगों का बयान दर्ज किया है, जिसमें श्रद्धा के करीबी दोस्त लक्ष्मण नादर और उस फ्लैट के मालिक राहुल गॉडविन शामिल हैं, जहां श्रद्धा और आफताब दिल्ली जाने से पहले रहते थे.