देश को हिला देने वाले श्रद्धा हत्याकांड(Shraddha Murder Case) में दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को बड़ी कामयाबी मिली है, आफताब(Aftab) ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या करने के बाद जिन हथियारों(Weapons) से उसके टुकड़े किए थे. उसमें से कुछ हथियारों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने श्रद्धा की उस अंगूठी(Ring) को भी बरामद कर लिया है जिसे आफताब ने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया था. ये लड़की दिल्ली में उसके फ्लैट पर आई थी. हालांकि पुलिस को अभी तक श्रद्धा का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ, जिसे आफताब ने कहीं फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें-Delhi news: दिल्ली में श्रद्धा जैसी एक और वारदात, बाप की हत्या कर किए टुकड़े, मां-बेटा गिरफ्तार
हथियार और अंगूठी आफताब को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. बता दें कि आफताब का हाल ही में पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ है. अब 5 दिसंबर को उसका नार्को टेस्ट भी कराया जा सकता है. दरअसल आफताब को श्रद्धा मर्डर केस में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस को बताया कि 18 मई को शादी को लेकर उसका श्रद्धा के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने श्रद्धा के शव के आरी से 35 टुकड़े किए और उन्हें रखने के लिए ए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा. इन टुकड़ों को वो रोज रात में महरौली के जंगलों में फेंकने जाता था.
ये भी पढ़ें-UP News: वाराणसी में दरवाजे में पूरी रात फंसी रही चोर की गर्दन, तड़प-तड़प कर गई जान