श्रद्धा मर्डर केस (shraddha murder case) में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अब इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर ली है, जिसे श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब अपने महरौली (Mehrauli) वाले फ्लैट पर लेकर आया था. दिल्ली पुलिस ने उस लड़की से भी पूछताछ कर ली है.
आज तक की खबर के मुताबिक आफताब उस लड़की से श्रद्धा के मर्डर के बाद डेटिंग एप बम्बल के जरिए मिला था. मोबाइल एप के जरिए संपर्क में आई उस लड़की को भी उसने अपने महरौली स्थित फ्लैट पर बुलाया था. ये लड़की जब फ्लैट पर आई थी तो आफताब श्रद्धा के शव के टुकड़े करके फ्रिज में रखे हुए था. पुलिस ने उस लड़की की पहचान कर उससे पूछताछ भी कर ली है. श्रद्धा के मर्डर के बाद फ्लैट पर आई ये लड़की पेशे से साइकॉलोजिस्ट है.
उधर, आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट सोमवार को रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में कराया जा सकता है. आफताब की पुलिस हिरासत शनिवार को खत्म हो रही है. इसलिए दिल्ली पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी और अदालत से उसकी कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी. अधिकारियों की मानें तो आफताब के नार्को टेस्ट के समय FSL की टीम मौजूद रहेगी. शनिवार को आफताब का मेडिकल टेस्ट हुआ और उसके फिट होने की रिपोर्ट भी आई है.
ये भी पढ़ें: ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की एक और उड़ान, भूटान की एक उपग्रह समेत एक साथ 9 उपग्रह किए लॉन्च