श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में दिल्ली पुलिस को बड़ा ऑडियो (Audio in Shraddha murder case)) सबूत हाथ लगा है. पुलिस को आफताब (aftab poonawalla) का एक ऑडियो मिला है. जिसमें आफताब श्रद्धा से झगड़ा कर रहा है. ऑडियो में अफताब और श्रद्धा के बीच बहस होती सुनाई दे रही है. इतना ही नहीं ऑडियो से साबित हो रहा है कि आफताब श्रद्धा को टॉर्चर कर रहा था.
दिल्ली पुलिस इस ऑडियो को बड़ा सबूत मानकर चल रही है. अधिकारियों का कहना है की इस ऑडियो से हत्याकांड की जांच में कत्ल का मोटिव पता करने में काफी मदद मिलेगी. ऑडियो से आफताब की आवाज का मिलान करने के लिए उसका वॉयस सैंपल लिया जाएगा.