Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब (Aftab ameen) के खिलाफ एक-एक कर के सबूत (Evidence) सामने आ रहे हैं. अब पहली बार आरोपी आफताब एक CCTV फुटेज में दिखा है. ये फुटेज 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है. वीडियों में आफताब के हाथ में एक बैग (Bag) दिख रहा है, जिसे लेकर पुलिस को शक हैं कि आफताब इसमें श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े रखकर फेंकने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Satyendra Jain के जेल में मसाज वाले वीडियो पर BJP बोली- AAP बनी SPA पार्टी, सिसोदिया ने दिया ये जवाब
साथ ही पुलिस ने शनिवार को आफताब के फ्लैट से श्रद्धा और आफताब के कपड़े भी बरामद किए हैं, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. हालांकि, अभी तक वो कपड़े बरामद नहीं हुए हैं जो आफताब ने वारदात वाले दिन पहने थे. साथ ही दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के दो दोस्तों राहुल और गॉडविन से भी सवाल-जवाब किए हैं ताकि कोई सुराग मिल सके.
वहीं, शनिवार को गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 2 में दिल्ली पुलिस ने छानबीन की. मेटल डिटेक्टर जंगल, फ्लैट, खाली प्लॉट सभी जगहों को खंगाला लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. गुरुग्राम में छानबीन इसलिए क्योंकि आफताब का ऑफिस यहीं था.
इसके अलावा पुलिस की टीम हिमाचल-उत्तराखंड के जगंलों में भी छानबीन कर रही है, जहां मार्च में दोनों घूमने गए थे. पुलिस यहां उन होटलों में पूछताछ कर रही है जहां दोनों रुके थे, साथ ही जंगलों को भी खंगाल रही है.