श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) के फ्लैट से मिले ब्लड सैंपल्स श्रद्धा के हैं जिसका खुलासा CFSL की रिपोर्ट में हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक फ्लैट से मिले सैंपल्स (Blood Samples) का श्रद्धा वालकर के पिता के ब्लड सैंपल्स से मिलान हुआ है. ब्ल्ड सैंपल्स का मिलान होना पुलिस के इस दावे को मजबूती देता है कि आरोपी आफताब ने अपने महरौली स्थित फ्लैट में ही गर्लफ्रेंड श्रद्धा वालकर की हत्या को अंजाम दिया था.
मालूम हो कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को फ्लैट के बाथरूम, किचन और बेड के नीचे की टाइल्स से खून के धब्बे मिले थे. इससे पहले जंगलों से मिली हड्डियों का भी श्रद्धा के पिता विकास वालकर के DNA से मिलान हुआ था.