श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Walkar murder case) में दिल्ली पुलिस ने महरौली (Mehrauli) और गुरुग्राम (Gurugram) के जंगलों से जो हड्डियां बरामद की थीं उनका श्रद्धा के पिता विकास वालकर (Vikas Walkar) के DNA से मिलान हो गया है. CFSL की पुष्टि के बाद अब ये साफ हो गया है कि आफताब की निशानदेही पर बरामद की गईं हड्डियां श्रद्धा वालकर की ही थीं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम इस मामले की पड़ताल कर रही है जिसमें तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है.
मालूम हो कि शव के टुकडे़ कर जंगल में फेंकने के आफताब के कबूलनामे के बाद ही दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में लंबे समय तक तलाशी अभियान चलाया था जहां से मानव जबड़ा और जांघ की हड्डी समेत शरीर के अन्य टुकड़े बरामद किए गए थे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस को आफताब पूनावाला की पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट भी सौंप दी गई है.