कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है. गुरुवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसले की आधिकारिक घोषणा की. उन्होंन कहा कि सिद्धारमैया सरकार में सिर्फ एक ही डिप्टी सीएम होगा और वो हैं डीके शिवकुमार.
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि दोनों नेता मुख्यमंत्री बनने के काबिल हैं, दोनों में प्रदेश चलाने की क्षमता है लेकिन कोई एक ही सीएम बन सकता है.