कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके सिद्धारमैया पर ही पार्टी आलाकमान ने विश्वास दिखाया है. गुरुवार को वह मुख्यंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि फिलहाल सिद्धारमैया अकेले ही शपत ग्रहण करेंगे और बाद में मंत्रीमंडल का विस्तार होगा.
गौरतलब है कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के नाम पर चर्चा थी, लेकिन पार्टी ने सिद्धारमैया के नाम पर ही अंतिम मुहर लगा दी.
इससे पूर्व पार्टी के अंदर दोनों ही नाम पर काफी चर्चा हुई. विधायकों के साथ बैठक कर उनकी राय भी जानने की कोशिश की गई जिसमें कुछ नए नामों का प्रस्ताव भी रखा गया. लेकिन रेस में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ही बने रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही नेताओं को दिल्ली भी बुलाया गया था और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर राहुल गांधी से भी मुलाकात हुई और अब अंतिम मुहर सिद्धारमैया के नाम पर लगी. हालांकि, पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन उनके समर्थकों में जश्न शुरू हो गया है.