Sidhu Moosewala Murder: 'मुझे एक हफ्ते पहले ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जानकारी हो गई थी.' सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन के मौके पर ये बड़ा खुलासा किया है लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के गुर्गे 'महाकाल' ने. जिसकी गिरफ्तारी सिद्धू हत्याकांड के एक हफ्ते बाद पुणे से हुई थी.
ये भी पढ़ें| Nupur Sharma Hate Speech: यूट्यूबर फैसल वानी गिरफ्तार, Video जारी कर कहा- माफ कर दो
मूसेवाला का 'महाकाल' कनेक्शन
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक सिद्धेश कांबले उर्फ महाकाल (Mahakal), मूसेवाला मर्डर केस में सीधे तौर पर शामिल नहीं था लेकिन उसे पता था कि मूसेवाला की हत्या होने वाली है. क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को कनाडा से चला रहे विक्रम बराड़ (Vikram Barad) ने कई बार मूसेवाला को लेकर उससे बातचीत की थी.
बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच महाकाल से सलमान खान (Salman Khan) धमकी केस में पूछताछ कर चुकी है. वहीं मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस की टीम भी सवाल-जवाब कर चुकी है.
सिद्धू मूसेवाला का जन्मदिन
सिद्धू मूसेवाला अगर आज जिंदा होते तो अपना 29वां जन्मदिन मना रहे होते. मूसेवाला की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनका माता-पिता ने एक भावुक और दुर्लभ पोस्ट शेयर की है. जो दिल को छूने वाली है.