Sidhu Moose Wala Murder Case: पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने 2 संदिग्धों केशव और चेतन को बठिंडा (Bathinda) से हिरासत में लिया है. माना जा रहा है कि इन लोगों ने ही मूसेवाला पर हमला करनेवालों को हथियारों की सप्लाई की थी. अब इनसे पूछताछ में कई अहम राज खुल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: NHAI ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चार दिन और कुछ घंटों में ही 75Km की सड़क तैयार कर रच दिया इतिहास
उधर, बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार वांटेड अपराधी सिद्धेश कांबले उर्फ सौरभ महाकाल (Saurabh Mahakal) के तार भी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े हैं. पुलिस के मुताबिक, सौरभ शूटर संतोष जाधव का साथी रहा है, जिसपर पहसे से ही कई मामले दर्ज हैं...और सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी संदिग्ध है.
हालांकि, अभी सौरभ की गिरफ्तारी पुणे में दर्ज MCOCA के एक पुराने केस में हुई है, और स्पेशल कोर्ट ने उसे 20 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि डिटेल में छानबीन की जा रही है. हालांकि, मूसेवाला केस से लिंक पर पुलिस ने कहा कि, अभी हम इस पर ज्यादा कमेंट नहीं कर सकते. हम संबंधित जांच टीम के संपर्क में हैं...उच्च अधिकारियों की एक टीम आगे की इन्वेस्टिगेशन (Investigation) के लिए यहां आ रहे हैं. लेकिन, एक बात पक्की है कि सौरभ संतोष जाधव का करीबी रहा है, और उसके साथ पंजाब, राजस्थान जा चुका है.
वहीं, बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड (Mastermind) है.' उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड को कैसे प्लान किया गया ये अभी जांच और पूछताछ में सामने आएगा.
(With ANI input)