Moosewala Murder Update: सिद्धू मूसेवाला पर सबसे नजदीक से गोलियां बरसाने वाला शूटर दबोच लिया गया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस शूटर की उम्र महज 19 साल है और मूसेवाला से पहले अंकित सिरसा नाम के इस अपराधी ने किसी की जान नहीं ली थी. मतलब मूसेवाला की हत्या ही उसका पहला मर्डर था. सोनीपत के रहने वाले अंकित ने कुछ महीने पहले ही गोल्डी बराड़ गैंग ज्वॉइन किया था. वो सिर्फ नौवीं पास था. अंकित को दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास से दबोचा गया.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंकित के साथ सचिन चौधरी नाम के उसके साथी को भी धर लिया है. सचिन हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. दोनों की साथ में कई तस्वीरें मिली हैं. इन दोनों के पास से एक 9MM की पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक 30MM की पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस मिले हैं. साथ ही दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पंजाब पुलिस की 3 वर्दियां भी मिली हैं.
ये भी पढ़ें| Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र विधानसभा में शिंदे सरकार को मिले बंपर नंबर, क्या है इनसाइड स्टोरी?
अंकित ने दोनों हाथों से बरसाईं थी गोलियां
आपको बता दें कि स्पेशल सेल अंकित सिरसा की गिरफ्तारी को बहुत बड़ी कामयाबी मान रही है...क्योंकि अंकित ने ही प्रियव्रत फौजी के साथ सिद्धू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी. मूसेवाला के मर्डर के वक्त दोनों ने पंजाब पुलिस की वर्दी पहन रखी थी ताकि उन पर कोई शक नहीं कर सके और मर्डर के बाद मौके से भागने में भी मदद मिले. प्रियव्रत पहले ही पकड़ा गया है. अब अंकित भी दबोच लिया गया है.