Sidhu Moose Wala Murder: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड के बाद पंजाब (Punjab) में गैंगवार (Gangwar) की आशंका तेज हो गई है. अब नीरज बवाना (Neeraj Bawana) गैंग ने 2 दिन में मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है.
नीरज बवाना गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए खुलेआम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की निंदा की और दो दिन के अंदर रिजल्ट देने की बात कही. गिरोह का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला उनका भाई था, उनकी आत्मा को शांति मिले. उधर, विक्की डोंगर और दविंदर बंबीहा गैंग भी खुलकर मैदान में आ गया है.
इसी बीच मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड में लिया है. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल बिश्नोई को लेकर मूसेवाला हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक लॉरेंस को स्पेशल सेल ने पांच दिन की कस्टडी में लिया है. वहीं, पंजाब पुलिस ने भटिंडा और फिरोजपुर जेल में बंद दो गैंगस्टर मनप्रीत सिंह और शरद कोभी 5 दिन के प्रोडक्ट्स वारंट पर लिया गया है और पूछताछ जारी है.बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने का आरोप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पर है.