सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड में अब पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगी है जिसमें हत्या (Murder) में शामिल संदिग्धों के होने का दावा किया जा रहा है. वीडियो में एक बोलेरो (Bolero) गाड़ी नजर आ रही है जिसमें दो लोग बैठे हैं, ये गाड़ी हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बीसला के पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आई थी. पुलिस को शक है कि ये वही गाड़ी है जिसका इस्तेमाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान किया गया. पुलिस ये भी मानकर चल रही है कि गाड़ी में बैठे दो शख्स गैंगस्टर हैं जो सोनीपत के रहने वाले हैं.
Kanpur Violence: CM योगी बोले- अमन-चैन खराब करने वालों के साथ सख्ती से निपटे पुलिस
ये CCTV फुटेज हत्या के कुछ देर पहले का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक बोलेरो की ड्राइवर सीट पर बैठा शख्स गैंगस्टर जांटी है जबकि दूसरे गैंगस्टर सोनीपत के खरखौदा का रहने वाला पर्वत फौजी बताया जा रहा है. नाम और पहचान मालूम होने के बाद अब सोनीपत पुलिस इनकी पूरी डिटेल निकालने में जुटी है. मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद से दबोचा गया नसीब खान ही इन दोनों गैंगस्टरों को बोलेरो से लेकर आया था. राजस्थान के सीकर से मंगवाई गई ये बोलेरो हनुमानगढ़ के जरिए पंजाब पहुंची . पुलिस अब इस दिशा में जांच कर रही है कि इसी बोलेरो से ये गैंगस्टर पंजाब पहुंचे और हत्या की वारदात में सहयोग दिया.
Target Killing: कश्मीर में 24 घंटे में तीसरा आतंकी हमला, गैर कश्मीरी मजदूरों पर ग्रेनेड अटैक