Sidhu Moosewala murder case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में कई महीनों से आरोपी की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. विदेश में छिप कर बैठे लॉरेंस बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करने वाले एक अहम आरोपी सचिन बिश्नोई थापन को अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया गया और एजेंसियों की मदद से उसे भारत वापस लाया गया है.
उधर, पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन की 10 दिन की रिमांड दी है. बता दें कि सुरक्षा कारणों से सचिन बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट की हवालात में पेश किया गया.
बता दें कि पंजाब पुलिस ने बताया दुबई से उसने मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग की थी. उस पर हत्या, फिरौती जैसे अपराधों में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं. पुलिस ने भी सचिन बिश्नोई थापन को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना है.अब अजरबैजान के बाकू से किसी कैस में हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय को इसकी जानकारी दी गई थी.