Sidhu Moose Wala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने मूसेवाला हत्याकांड में न्याय ना मिलने का आरोप लगाया है. परिवार इंसाफ न मिलने से आहत है. मूसेवाला के पिता ने कहा कि अगर इंसाफ ना मिला तो देश छोड़कर चले जाएंगे. इसके अलावा बेटे के कत्ल की FIR भी वापस ले लेंगे. इसके लिए उन्होंने 25 नवंबर तक का समय दिया है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के मुताबिक सरकार और पुलिस प्रशासन (Government and Police Administration) की तरफ से कोई इंसाफ नहीं मिला है. अब उनका भरोसा कानून पर से उठ गया है. रविवार को एक सभा के दौरान बलकौर सिंह ने कहा कि बेटे की हत्या के बाद मुझे इंसाफ की उम्मीद थी, लेकिन सरकार और पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है.
यह भी पढ़ें: NIA Raid: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में NIA की 60 जगह रेड, ISI-खालिस्तानी आतंकियों से कनेक्शन की जांच
पिता बलकौर सिंह का आरोप है कि NIA भी अब उन लोगों को समन कर रही है जो सिद्धू के साथ खड़े थे और अब इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मूसेवाला का मोबाइल, हथियार (mobile, weapon) वगैरह NIA के पास ही है, वो जैसे चाहें जांच कर लें. पिता ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का किसी भी गैंगस्टरों या बदमाशों के साथ रिश्ता नहीं था. लेकिन जांच एजेंसियां मूसेवाला का रिश्ता गैंगस्टरों से जोड़ने में लगी है.
बता दें कि इसी साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या पंजाब के मानसा में कर दी गई थी. मूसेवाला अपने दोस्तों के साथ घर से थार लेकर निकले थे. लेकिन रास्ते में 2 कारों में सवार शूटरों ने उन्हें घेरकर फायरिंग कर दी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala: मूसेवाला मर्डर का आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू पुलिस कस्टडी से फरार, लॉरेंस गैंग का है करीबी