सिक्किम में आई बाढ़ में नौ सैनिकों समेत 69 लोगों की मौत का समाचार है. 105 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक राज्य में बाढ़ ने 41,870 लोगों को प्रभावित किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 2,563 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है और राज्य के 30 राहत कैंपों में 6,875 लोगों को शरण दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक सर्च ऑपरेशन में विशेष रडार, ड्रोन और सेना के डॉग तैनात किए गए हैं. राज्य में बाढ़ से 1,320 से अधिक घर क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं.
सिक्किम राष्ट्रीय राजमार्ग 10 और कई पुलों के क्षतिग्रस्त होने से यातायात सेवा ठप है. चार जिलों में 13 पुल बहने की खबर है. बताया गया कि मंगन जिले के लाचेन और लाचुंग में फंसे 3,000 से अधिक पर्यटक फिलहाल सुरक्षित हैं. हालांकि पहले इन पर्यटकों के बुरी तरह फंसे होने की खबर सामने आई थी.
लाचुंग में फंसे पर्यटकों को भारतीय सेना चिकित्सा देखभाल, भोजन और संचार प्रदान कर रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने भी बाढ़ से प्रभावित हुए स्थानों का दौरा किया.
Sikkim flood: सिक्किम बाढ़ पर सियासत! सुनिए Dam टूटने पर क्या बोले CM तमांग