Singapore: राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक कार को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. भारत स्थित सिंगापुर हाई कमीशन (Singapore High Commission) ने ये अलर्ट जारी किया है. दरअसल, दिल्ली में सिंगापुर के फर्जी नंबर वाली एक संदिग्ध कार (Car) घूम रही है.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi tunnel rescue: स्ट्रेचर पर निकाले जाएंगे मजदूर, एनडीआरएफ ने दिया डेमो
सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइम वॉन्ग ने ट्वीट कर कार की फोटो भी शेयर की है. बता दें कि शेयर फोटो में कार रेनॉल्ट की सिल्वर रंग की क्विड कार दिख रही है. कार पर 63 सीडी की नंबर प्लेट लगी है.
सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइम वॉन्ग ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'अलर्ट!! नीचे दिखाई गई कार जिस पर 63 सीडी की नंबर प्लेट लगी है, वह फर्जी है. यह सिंगापुर एंबेसी की कार नहीं है. हमने इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय और पुलिस को भी सूचित कर दिया है. जब भी आपको ये कार दिखे तो चौकन्ने रहें और खासकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ये कार दिखे तो खास सावधानी बरतें.'