Singapore Open 2022: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने धमाल मचाते हुए सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी.ये पहली बार है जब सिंधु ने ये खिताब जीता है. सिंधु ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के बाद सिंगापुर ओपन टूर्नामेंट जीता है. 2022 में सिंधु का ये तीसरा खिताब है.
इससे पहले दुनिया की नंबर-7 बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी साइना कावाकामी को सीधे सेटों में हराया था. सिंधु ने सेमीफाइनल 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया था. जापानी स्टार कावाकामी एक भी बार मैच पर हावी नहीं हो पाई और आसानी से हार गईं.
इन्हें भी पढ़ें:
Viral Video : कूड़े में डालीं पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरें, संविदा सफाईकर्मी की सेवा समाप्त