Single Cigarette Ban: अब देश में सिंगल सिगरेट (Single Cigarette) की बिक्री (sales) पर बैन (Ban) लग सकता है. संसद की स्थायी समिति (standing committee of parliament) ने इसकी सिफारिश (Recommendation) की. यानी अगर ये प्रस्ताव पास हो गया तो आपको सिगरेट पीने के लिए पूरी डिब्बी खरीदनी होगी, आप किसी भी दुकान से एक, दो या खुली सिगरेट नहीं खरीद सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Loksabha Winter Session: 'देश की मजबूत इकॉनमी से जल रहे हैं कुछ लोग' कांग्रेस MP को वित्त मंत्री का जवाब
समिति का कहना है कि सिंगल सिगरेट की बिक्री से खपत बढ़ी है और इससे तंबाकू नियंत्रण अभियान प्रभावित होता है. साथ ही समिति ने गुटका की बिक्री पर रोक और देश में एयरपोर्ट के स्मोकिंग जोन को भी बंद करने की सिफारिश की. इसके अलावा सिगरेट समेत तंबाकू उत्पाद के दाम भी बढ़ सकते हैं क्योंकि समिति का मानना है कि GST लागू होने के बाद भी तंबाकू उत्पादों पर टैक्स में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है.