Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की और ED रिमांड पर भेज दिया. हालांकि जांच एजेंसी ने कोर्ट से 7 दिन की कस्टडी मांगी थी. अब सिसोदिया को 22 मार्च को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
सुनवाई के दौरान ईडी (ED) ने कोर्ट में कहा कि LG ने जब इस मामले की शिकायत की तो सिसोदिया ने अपना फोन बदल दिया था. लेकिन एजेंसी ने उनके मोबाइल डेटा को फिर से निकाल लिया है. अब एजेंसी उनके ईमेल और मोबाइल फोन से निकाले गए डेटा का एनालिसिस कर रही है. अभी हमें सिसोदिया से और सवाल पूछने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED ने कहा कि मामले से जुड़े दो लोगों को 18 और 19 मार्च को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. इससे पहले सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील ने दावा किया कि पूछताछ के नाम पर एजेंसी सिर्फ उन्हें इधर उधर बैठाती है. 7 दिन में सिर्फ 11 घंटे पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ें: AAP से रिश्तों का LG ने दिया शायराना अंदाज में जवाब, बोले- रोज गिराती है पत्ते मेरे...
वहीं मनीष सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक द्वेष का है. इस मामले के बहाने से दिल्ली सरकार को बदनाम करने और शिक्षा मॉडल को डीरेल करने की कोशिश की जा रही है.