दिल्ली की पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की रिमांड 5 दिन और बढ़ गई है. अब उन्हें 22 मार्च पर ED की रिमांड में रहना होगा. वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 188 पर ऑलआउट कर दिया है. भारत को जीतने के लिए 50 ओवर के मात्र 189 रन चाहिए... देखें TOP 10
1. 22 मार्च पर ED की रिमांड में रहेंगे Manish Sisodia, 5 दिन रिमांड और बढ़ी
दिल्ली की पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की रिमांड 5 दिन और बढ़ गई है. अब उन्हें 22 मार्च पर ED की रिमांड में रहना होगा. ED ने कोर्ट से 7 दिन की रिमांड मांगी थी
2. लंदन में Rahul Gandhi के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष बोले- मांगनी ही होगी माफी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को सदन में माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है.
3. सदन के बाहर विपक्ष का हल्ला बोल, सोनिया-राहुल समेत विपक्षी नेताओं ने किया प्रदर्शन
शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
4. AAP से रिश्तों का LG ने दिया शायराना अंदाज में जवाब, बोले- रोज गिराती है पत्ते मेरे..
AAP से रिश्तों पर LG वीके सक्सेना ने शायराना अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ये हमारी सरकार है, रिश्ते कैसे टूटेंगे'? वहीं पलटवार करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा है कि जनतंत्र की इज्जत होनी चाहिए.
5. रामायण पर जीतन राम मांझी का दिया विवादित बयान, कहा- 'रावण का चरित्र राम से ज्यादा महान'
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने रामायण को लेकर फिर विवादित बयान दिया है. इस बार मांझी ने कहा कि रावण का चरित्र राम से ज्यादा महान था. मांझी ने रामायण को काल्पनिक कहानी बताया.
6. पवन खेड़ा की याचिका पर 20 मार्च तक सुनवाई टली, PM और उनके पिता पर टिप्पणी का मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पिता पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera Case) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 20 मार्च तक के लिए टल गई है. सुप्रीम कोर्ट को असम और यूपी में दर्ज कुल 3 एफआईआर को एक जगह ट्रांसफर करने पर विचार करना है.
7. जीत की निशानी के तौर पर 'कोहिनूर' को डिस्प्ले करेगा ब्रिटिश राजघराना
कभी भारत की शान रहा कोहिनूर हीरे (Kohinoor Diamond) को ब्रिटिश राजघराना जीत की निशानी के तौर पर टावर ऑफ लंदन में डिस्प्ले करेगा. 26 मई से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
8. Microsoft ने AI बेस्ड Copilot का किया ऐलान, अब Word और Excel में भी मिलेगा AI टूल
Microsoft ने अपने प्रोडक्टिविटी ऐप्स के लिए AI बेस्ड Microsoft 365 Copilot का ऐलान कर दिया है. यह यूजर्स को डाक्यूमेंट्स, प्रेसेंटेशन्स, स्प्रेडशीट और विभिन्न प्रकार के कंटेंट बनाने में मदद कर सकता है.
9. 'RRR' फिल्म के एक्टर Ram Charan पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट, एक्टर के स्वागत के लिए उमड़े फैंस
'RRR' फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने ऑस्कर जीत कर भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. अब हाल ही में, देश का सम्मान बढ़ाकर फिल्म के एक्टर रामचरण दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका बहुत ही खास अंदाज में वेलकम किया गया.
10. पहले वनडे में ताश के पत्तों की तरह ढह गई टीम ऑस्ट्रेलिया, भारत ने 188 पर किया ऑलआउट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में टीम ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 188 पर ऑलआउट कर दिया है. भारत को जीतने के लिए 50 ओवर के मात्र 189 रन चाहिए.
यहां भी क्लिक करें: Manish Sisodia: 22 मार्च पर ED की रिमांड में रहेंगे सिसोदिया, 5 दिन रिमांड और बढ़ी