गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने के 24 घंटे बाद भी धुएं का घना गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है...एक तरफ जहां लोगों को सांस लेने संबंधी दिक्कतें हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू है. बीजेपी ने आम आदमी के नेतृत्व वाली MCD पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गाजीपुर ‘लैंडफिल’ स्थल का सोमवार को दौरा किया और आरोप लगाया, "यह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के 'भ्रष्टाचार' का एक उदाहरण है." वहीं महापौर शेली ओबेरॉय भी घटनास्थल पर गईं और उन्होंने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है. मेयर शैली ओबेरॉय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) गाजीपुर ‘लैंडफिल’ स्थल पर लगी आग की जांच शुरू करेगा.
वहीं दिल्ली सरकार ने गाजीपुर ‘लैंडफिल’ में लगी आग की वजहों और गर्मियों में ऐसे स्थानों पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना पर अपने पर्यावरण विभाग से एक विस्तृत रिपोर्ट देने का सोमवार को निर्देश दिया.
मिनी स्कर्ट, फटी जींस पर No Entry, UP के प्रसिद्ध मंदिर में ड्रेस कोड लागू