Smoking in airlines: फ्लाइट में यात्रियों के हुड़दंग का मामला लगातार सामने आ रहा है. इसी कड़ी में लंदन से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री पर सिगरेट पीने (US man smokes on flight) का आरोप है. सिर्फ सिगरेट ही नहीं बल्कि उस पर क्रू मेंबर से बदतमीजी का भी आरोप लगा है. आरोपी की पहचान भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक रमाकांत (Indian-origin man smokes on London Mumbai flights) के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और एयरक्राफ्ट एक्ट 1937 की धारा 22, 23 और 25 के तहत केस दर्ज किया गया है.
क्या हो सकता है एक्शन ?
एयरक्राफ्ट रूल्स के मुताबिक फ्लाइट में हुड़दंग, शराब पीकर (alcohol serve rules in flight) दूसरे यात्रियों को परेशान, ड्रग्स या स्मोकिंग या गाली गलौज करने पर फ्लाइट से उतारा जा सकता है.
इसके अलावा डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की गाइडलाइन (travel guidelines dgca) के अनुसार फ्लाइट में क्रू मेंबर्स या यात्रियों के साथ गलत बर्ताव करने पर तीन महीने से लेकर दो साल तक के लिए यात्री को 'No Fly List' में डाला जा सकता है.