Snowfall Alert: पहाड़ी इलाकों में बुधवार यानी कि 31 जनवरी को मौसम का मिजाज बिल्कुल बदल गया. हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली जोरदार बर्फबारी हुई. यहां पर शिमला, कुल्लू, मनाली और चंबा जिले के डलहौजी में जमकर बर्फ गिरे. यहां घूमने पहुंचे सैलानी भी इस स्नोफॉल का आनंद लेते हुए दिखे.
उधर, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों अनंतनाग, डोडा, रामबन, पुंछ आदि में भी बुधवार को बर्फ गिरी. इसके साथ ही श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री तक पहुंच गया. उत्तराखंड में बर्फबारी होने से गंगोत्री धाम मंदिर पूरी तरह से बर्फ की चादर में लिपट गया. इस समय पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से जहां एक तरफ ठंड और बढ़ गई, तो वहीं यहां का नजारा और भी देखते बन रहा है.
बता दें कि आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले पांच दिनों के दौरान बर्फबारी जारी रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- Delhi-NCR में बदला मौसम, कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट