देश में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में मौसम बदल गया है. कहीं लगातार बारिश तो कहीं बर्फ़बारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने कई राज्यों को लेकर ठंड, कोहरे और बर्फबारी की एडवाइजरी जारी की है. इस बीच जो लोग वैष्णो देवी के दरबार में बहुत दिनों से बर्फ़बारी का इन्तजार कर रहे थे, वो दिन आज आ ही गया. माता वैष्णो देवी के दरबार में आज गुरूवार के दिन सीजन की पहली बर्फ़बारी हुई. इस बर्फ़बारी को देखकर आने वाले श्रद्धालु बहुत ही खुश नजर आए.
आंखों में दर्शन की उमंग और जुबां पर मां का नाम भक्तों की भक्ति को उजागर कर रहा है. बता दें कि आज मां वैष्णो देवी के दरबार में बर्फबारी शुरू हो गई और मां के पवित्र दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु इसका पूरा आनंद उठा रहे हैं.
ये 2024 की पहली बर्फ़बारी है. मां का पावन भवन सफ़ेद चादर से लिपटा हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बर्फ़बारी से सैलानियों में उत्साह है, इस बार पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी हर बार के मुक़ाबले बहुत काम रही है ऐसे में बर्फ़बारी की तस्वीरें पहाड़ों में रहने वालों और सैलानियों के लिए अच्छी ख़बर है.