मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों पर हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है.
पहाड़ी इलाकों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ेगा और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में पारा तेजी से गिरेगा.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की बात कही है.
वहीं आंध्र प्रदेश, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम सहित पश्चिम बंगाल पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.
इसके अलावा दक्षिणी कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर भी हल्की बारिश की संभावना है.
UP News: सिद्धार्थनगर जिले में जोरदार विस्फोट! 2 की मौत जबकि 4 अन्य घायल, जताई गई ये आशंका