Snowfall on the mountains: उत्तर भारत में सर्दी के सितम के बीच पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) जारी है. उत्तराखंड से लेकर जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में खूब बर्फबारी हुई. केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी की वीडियो (Video) सामने आया है, जिसमें आसमान से गिरते बर्फ के फाहे की खूबसूरती देखते बन रही है.
ये भी पढ़ें: Pratibha Shukla: 'बेटी सज-धज कर निकल रही है तो मामला गड़बड़ है', योगी की मंत्री के बयान पर बढ़ा विवाद
एक तरफ मंदिर (Kedarnath Temple) बर्फ से ढक गया तो दूसरी ओर सड़कों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई. जोशीमठ, धनौल्टी में भी भारी बर्फबारी से सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. वहीं जम्मू-कश्मीर में भी कई इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दिखेगा और पहाड़ों पर बर्फबारी होगी.