श्रीनगर (Srinagar) आज सुर्खियों में बना हुआ है जहां एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन हुआ तो वहीं दूसरी तरफ कश्मीर घाटी में सोमवार सुबह भारी बर्फबारी (Heavy snowfall) के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं और राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया.
ये भी देखें: केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत पहाड़ पर जबरदस्त बर्फबारी, चमौली का देखिए नजारा...
पूरी घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है और मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 12 घंटों के दौरान इसी तरह का मौसम जारी रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर में सोमवार सुबह तक पांच इंच बर्फ जमी हुई थी. जबकि गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में एक से तीन फुट बर्फबारी हुई है. खराब विजिबिलिटी और भारी बर्फबारी के कारण सोमवार सुबह से ही कोई भी विमान हवाईअड्डे न तो उतरा और न ही किसी विमान ने उड़ान भरी.
ये भी देखें: तेज बर्फबारी में भी डटे रहे राहुल के साथ विपक्षी नेता...दिया एकता का संदेश